केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान कहा- 2024 में जनता दोबारा मोदी जी को सौपेंगी बागडोर

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान कहा- 2024 में जनता दोबारा मोदी जी को सौपेंगी बागडोर

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने मीडिया के दिये बयान में कहा कि आज देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है इसलिये देश की जनता का विश्वास भाजपा नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर है इसलिये आगामी 2024 का चुनाव भाजपा भारी मतों से जितने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन है और केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संगठनात्मक ढांचे पर चलती है।
मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुवे कहा कि भाजपा संगठन व मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष में बौखलाहट है मगर देश की जनता का विश्वास आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर है यही वजह है कि 2024 के चुनाव में जनता दोबारा सेवा करने के लिये नरेंद्र मोदी के हाथों बागडोर सौंपने जा रही है।

उत्तराखंड