नये अवतार में नजर आयेगा नैनीताल का सूचना विभाग

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मॉलरोड में स्थित नैनीताल का सूचना विभाग नये अवतार में नजर आयेगा स्वतंत्रता दिवस की प्रभात में उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा झंडा फहराकर इसका शुभारंभ करेंगे।


आपको बता दें कि नैनीताल सूचना कार्यालय का 3 लाख की लागत से रिन्यूवेशन कार्य चल रहा है जिसमे कार्यालय का पूरा कायाकल्प किया गया है चूंकि सूचना कार्यालय का सीधा सरोकार आम लोगों से रहता है लिहाजा वहाँ पर पाठकों के लिये बैठने की शानदार व्यवस्था की गई है साथ ही इंटरनेट कनेक्टविटी को भी सुदृढ किया गया है।

कल स्वतंत्रता दिवस की सुबह से सूचना कार्यालय आपको नये अंदाज में हाईटेक सुविधाओं के साथ नजर आयेगा।