मानवता की मिशाल- संगठन की शक्ति

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के पत्रकारों ने मानवीय धर्म का निर्वहन करते हुवे मानवता की मिशाल पेश की है दिवंगत पत्रकार हरीश कुमार के परिजनों को आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाते हुवे पत्रकारों ने आपस मे करीब 50200(पचास हजार दो सौ) रुपये की सहयोग राशि एकत्र कर परिजनों को सौंपी।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की नैनीताल इकाई द्वारा चलाये गये आर्थिक मदद अभियान में नगर के पत्रकारों सहित नागरिक संगठनों ने भी खुलकर मदद को हाथ बढ़ाये।
नैनीताल में आज नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी व जिला महामंत्री प्रशांत दीक्षित के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन जोशी,महामंत्री गौरव जोशी,संगठन मंत्री राजू पाण्डे,सचिव तेज सिंह नेगी,उपाध्यक्ष रितेश सागर व सुनील बोरा ने मृतक हरीश कुमार के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सहायता राशि सौंपी।