रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की हम्रो स्वाभिमान संस्था की प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा अपनी पूरी टीम के साथ इन दिनों कुमाऊं मंडल के दौरे पर है।
अपने कुमाऊं मंडल दौरे की शुरुआत उन्होंने बाबा नीम करौली जी के प्रसिद्ध कैंची धाम से की है करीब 3 दिनों तक वो भीमताल,नौकुचियाताल, अल्मोड़ा व रानीखेत सहित पिथौरागढ़ में रहने वाले नेपाली व गोरखा समुदाय के साथ संवाद कर हम्रो स्वाभिमान संस्था में जोड़कर अपनी रीति-नीतियों के साथ ही लोक परंपराओं के प्रति जागरूक करेंगी।
इस दौरान नैनीताल पहुँची प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा ने कहा कि परंपराओं व लोक पर्वो से विमुख हो चुकी युवा पीढ़ी को उसके प्रति जागरूक करना उनका मकसद है जिससें कि नेपाली व गोरखा समुदाय की गौरवशाली परंपरा जीवंत रहे।