डीएसबी परिसर के जंगल में लगी आग- अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

डीएसबी परिसर के जंगल में लगी आग- अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कम बारिश व बर्फबारी के चलते जंगल सूखे पड़े हुए हैं जिससे आए दिन पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण आग लग रही है। आग में कीमती वनस्पतियों के साथ ही जंगली जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है।

हालांकि इसके लिए वन विभाग व अग्निशमन विभाग सतर्क है उसके बावजूद जंगलों में आए दिन आग की घटना सामने आ रही है।
शनिवार को मल्लीताल ठंडी सड़क के जंगल में अचानक आग लग गई जो कि धीरे-धीरे डीएसबी परिसर तक पहुंच गई लेकिन अग्निशमन व वन विभाग की सतर्कता के चलते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग डीएसबी परिसर तक पहुंच सकती थी और जिससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।


इस दौरान फॉरेस्टर रंजीत थापा,तल्लीताल एसओ विजय मेहता,अग्निशमन विभाग से हवलदार संदीप सिंह,भोपाल मेहता,नीरज कुमार,जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड