रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिले में एक बार फिर से कोविड का कहर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और संक्रमितों की संख्या भी आए दिन बढ़ती जा रही है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है।
बुधवार को पंजाबी महासभा द्वारा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप कोविड से बचाव को लेकर करीब दो हजार से अधिक मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कर लोगों को कोविड़ के प्रति जागरुक भी किया।
इस दौरान अध्यक्ष जीत सिंह आनंद,महासचिव जेके शर्मा,उपाध्यक्ष विक्रम सुयाल, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल आहूजा,संगठन मंत्री प्रेम कुमार शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा, अमनप्रीत सिंह,जगजीत सिंह आनंद,धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।