रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोविड की दूसरी लहर पूरे जनपद में कहर बनकर टूट रही है आए दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है।
नगरीय क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी मरीजों को अब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लग गई है जिसको देखते हुवे स्थानीय विधायक संजीव आर्या ने सीएचसी भवाली के लिए विधायक निधि से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं।
विधायक संजीव ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिये मुस्तैदी से काम कर रही है और इस बुरे वक्त में लोगों के साथ खड़ी है लिहाजा जहाँ जहाँ भी स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की आवश्यकता होगी उसको पूरा किया जायेगा ताकि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके।।