



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में स्वच्छता के दावों की हकीकत सड़क में बहता सीवर बयां कर रहा है।
जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे के ठीक पीछे सड़क में एक हफ्ते से सीवर बह रहा है जिससें लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क में बह रहे सीवर से राहगीर भी परेशान हैं।

ये हालात वहाँ हैं जो वीआईपी क्षेत्र है यहाँ डॉक्टर्स के आवासों के साथ ही एक बड़ी आबादी निवास करती है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।
सड़क में बह रहा सीवर कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदकर बैठा है।

क्षेत्रीय निवासी डॉ ललित ढोंढियाल ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद इसका निदान नहीं किया जा रहा है।
इस बाबत जल संस्थान के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने शीघ्र ही इसको ठीक कराने की बात कही लेकिन यहाँ पर सबसे बड़ा सवाल इतने दिनों से यहाँ सीवर बह रहा है शिकायत के बावजूद विभाग किस बात का इंतजार कर रहा है क्या इस लापरवाही के दम पर हम स्वच्छता के दावे करते हैं।





