बुध पूर्णिमा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बुध पूर्णिमा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- बुध पूर्णिमा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
सुबह से ही हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

बुध पूर्णिमा के दिन भगवान बुध का अवतरण हुआ था इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व बताया जाता है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं।
जाम से बचने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही सभी दिशाओं से हरिद्वार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है।

उत्तराखंड