रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गुरुवार यानी आज सुबह नैनीझील में जिस महिला का शव मिला उसकी शिनाख्त कृष्णापुर निवासी 37 वर्षीय कमला गिरी के रूप में हुई। मृतका कमला गिरी पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से परेशान चल रही थी वह अपने पीछे अपनी तीन बेटियों को छोड़ गई है मां का शव देख तीनों बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मृतका के पति किशन गिरी हाईकोर्ट में माली के पद पर कार्यरत हैं।
बीते रोज बुधवार को मृतका कमला गिरी अपने दो बच्चों के साथ दवाई लेने बाजार आई थी दोनों बच्चों को उसने घर भेज दिया।
मृतिका कमला की सबसे छोटी बेटी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी और जब वापस घर लौटी तो उसकी खुशियां मातम में बदल गई।
इस पूरी घटना के बाद से आस पड़ोस के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
वहीं अब पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।