नैनीताल में आज उमड़ेगा आस्था,भक्ति व श्रद्धा का सैलाब

नैनीताल में आज उमड़ेगा आस्था,भक्ति व श्रद्धा का सैलाब

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में 1 सितम्बर से चल रहे नन्दा महोत्सव का आज माँ नन्दा-सुनंदा के डोले के नगर भ्रमण और विसर्जन के साँथ समापन हो जायेगा और माँ अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साँथ ही भक्तों से विदा लेंगी इस दौरान नगर में भक्ति और आस्था का अपार जन सैलाब देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि हर वर्ष माँ की विदाई में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं इस दौरान जगह जगह भजन कीर्तन के साँथ ही भंडारे का आयोजन होता है पूरा शहर नन्दामयी हो आस्था में सरोबार नजर आता है।


दिन में करीब 12 बजे माँ के डोले को भक्तों के दर्शनार्थ पूरे शहर में भ्रमण कराया जाता है जिसके बाद पूरी विधि विधान से नैनी सरोवर माँ की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।
अगर आप भी इस ऐतिहासिक पलों के गवाह बनना चाहते हैं तो चले आईए नैनीताल माँ नन्दा की नगरी आपका इंतजार कर रही है।

उत्तराखंड