राष्ट्रीय एकता दिवस- युवाओं के साथ दौड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

राष्ट्रीय एकता दिवस- युवाओं के साथ दौड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

चंपावत-(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा चंपावत के बनबसा नगर पहुंचे जहां उन्होंने बनबसा के मिनी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हो रही एकता दौड़ का शुभारंभ कर दौड़ में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा पूरे प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है तथा सभी जाति धर्म के लोगों को एक होकर भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलानी है जब सभी जाति संप्रदाय के लोग एक होंगे तभी हमारा देश सबसे मजबूत होगा।

उत्तराखंड