धर्मकर्म- सफला एकादशी उपवास- पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित- सफला एकादशी का उपवास रखने वाले जातकों को सभी क्षेत्रों में प्राप्त होती है सफलता

धर्मकर्म- सफला एकादशी उपवास- पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित- सफला एकादशी का उपवास रखने वाले जातकों को सभी क्षेत्रों में प्राप्त होती है सफलता

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 19 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को सफला एकादशी का उपवास रखा जाएगा।

पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। एकादशी की तिथि भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित है। सफला एकादशी का उपवास रखने से जातकों को सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है एवं विषेश सौभाग्य की प्राप्ति होती है तथा मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
मुहूर्त:-
सफला एकादशी तिथि प्रारंभ – 19 दिसंबर 2022 को प्रातः 3:35 मिनट से 20 दिसंबर 2022 रात्रि/प्रातः 2:35 मिनट तक।
पूजा विधि:-
नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नानादि कर पूजा स्थल व पूरे घर को स्वच्छ करें।
पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें।
उपवास का संकल्प लें श्री हरि विष्णु को गंगाजल से स्नान कराने के उपरांत आसन प्रदान करें।
भगवान विष्णु के सम्मुख घी का दीपक प्रज्वलित करें। पीतांबर वस्त्र अर्पित करें। भगवान विष्णु को रोली, कुमकुम, धूप, पंचामृत, पीले पुष्प, पीले लड्डू ,पानसुपारी, तुलसी के 11 पत्ते, अर्पित करें गीता के ग्यारवे अध्याय का पाठ करें।
विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
श्री हरि विष्णु को मखाने से बनी हुई खीर भोग में चुटकी भर हल्दी डालकर अर्पित कर सकते हैं।
11 घी के दीपक व कपूर जलाकर विष्णु भगवान की आरती करें। अखंड ज्योत व्रत संपन्न होने तक प्रज्वलित रखें।
आलेख:- प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी हल्द्वानी नैनीताल।।।।

उत्तराखंड