रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका परिषद नैनीताल ने मॉडल तकनीक का उपयोग करते हुवे कूड़ा कलेक्शन करने वाली 19 गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगाया है।
पालिका की सभी कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियों में जीपीएस यानी (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगने से अधिकारी दफ्तर में बैठे-बैठे ही गाड़ियों की निगरानी कर सकेंगे इसके अलावा लापरवाह और हेराफेरी करने वाले कर्मचारियों की लोकेशन का भी पता चल सकेगा।
पालिका ईओ आलोक उनियाल के मुताबिक जीपीएस सिस्टम लगने के बाद से शहर का कूड़ा प्रॉपर तरीके से उठेगा साँथ ही इससे हम हर गाड़ी की निगरानी कर सकेंगे।