हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जिला विकास प्राधिकरण ने शुरु की पांच मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जिला विकास प्राधिकरण ने शुरु की पांच मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के राजमहल होटल कंपाउंड में रईस अहमद अंसारी द्वारा अवैध रुप से बनाये गये 5 मंजिला भवन को नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज जिला विकास प्राधिकरण ने तोडने की कार्यवाही शुरु कर दी है।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने मुनादी कर लोगों से जल्द से जल्द भवन खाली करने की अपील की।
सचिव पंकज उपाध्याय के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर बिल्डिंग को ध्वस्त किया जायेगा।
इस मौके पर एसडीएम राहुल साह,अपर सहायक अभियंता प्रियंका कुंजवाल,रघुवीर लाल भारती, पूरन तिवाड़ी,महेश जोशी व खुशाल सिंह अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड