ईको टूरिज्म- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वनाधिकारियों को डिवीजनों में स्थान चिन्हित करने के दिये निर्देश

ईको टूरिज्म- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वनाधिकारियों को डिवीजनों में स्थान चिन्हित करने के दिये निर्देश

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज ईको टूरिज्म को बढावा दिये जाने हेतु गठित जिला स्तरीय ईको टूरिज्म समिति के सदस्यों व वनाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिले में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को ईको टूरिज्म के माध्यम से संभावित विकसित होने वाले स्थलों से अवगत कराया।
जिला स्तर पर गठित ईको टूरिज्म समिति के माध्यम से करीब दस करोड़ के प्रस्ताव भी पास किए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये सभी वनाधिकारियों को अपने-अपने डिविजनो मे उन स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जहां पर ईको टूरिज्म की अधिक संभावनाएं हैं।

उत्तराखंड