रिपोर्ट- नैनीताल
एवं नाट्य अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित हो रहा है पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव- 27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस पर होगा समापन
नैनीताल- अदाकार सामाजिक सांस्कृतिक एवं नाट्य अकादमी नैनीताल उत्तराखंड
और फोर्थ वॉल
द्वारा आयोजित फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल 2023
प्रवासी उत्तराखंड समिति फरीदाबाद के सहयोग से
पांच दिवसीय नाटक फेस्टिवल का आयोजन 23 मार्च से 27 मार्च तक किया जा रहा है।
विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष में 27 मार्च को इस नाट्य उत्सव का समापन किया जाएगा।
फेस्टिवल के निर्देशक और अदाकार नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रंगकर्मी सुभाष चंद्रा ने बताया है की पांच दिवसीय नाट्य उत्सव का सहयोग प्रवासिय उत्तराखंड समिति और अदाकार नाट्य अकादमी नैनीताल उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया है
फरीदाबाद हरीयाणा के प्रवासी उत्तराखंड के कलाकारो को लेकर नाटक काली बर्फ,अंत भला तो सब भला और तीन प्रस्तुति दिल्ली से आए प्रवासी उत्तराखंड समिति के कलाकारो ने निदेशक -सुभाष चन्द्रा ने बताया है कि उत्तराखंड के प्रवासी जो दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड प्रवासी रह रहे तो उनको कला रंगमंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में फरीदाबाद में नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया जो 23 मार्च से 27 मार्च तक किया जा रहा है इसका समापन 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष में किया जाएगा।