पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की दिनदहाड़े हत्या- इलाके में फैली सनसनी- काशीपुर थाना क्षेत्र का है मामला

पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की दिनदहाड़े हत्या- इलाके में फैली सनसनी- काशीपुर थाना क्षेत्र का है मामला

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पुरानी रंजिश के चलते एक सब्जी व्यवसायी ने पूर्व पार्षद विपिन शर्मा उर्फ पप्पी के सर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़े गंभीर अवस्था में उन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर लगते ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी और घटना की जानकारी जुटाई।

आपको बता दें कि मोहल्ला कटरा मालियान निवासी सब्जी व्यवसायी टेकचंद की पप्पी से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी इसी के चलते उसने मौका पाकर विपिन शर्मा उर्फ पप्पी पर फावड़े से सर पर वार किया और खुद को कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की खबर लगते ही परिवारजनों में मातम पसर गया और दिनदहाड़े हुई घटना से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

उत्तराखंड