नैनीताल में धूमधाम से मनाया गई भगवान शनि देव की जयंती- भक्तों को बांटा खीर का प्रसाद

नैनीताल में धूमधाम से मनाया गई भगवान शनि देव की जयंती- भक्तों को बांटा खीर का प्रसाद

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनी सरोवर किनारे ठंडी सड़क में स्थित भगवान शनि देव जी के मंदिर में शनि जयंती के पावन पर्व पर आज से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गये हैं।
पहले दिन आज आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा ब्रह्ममुहूर्त में भगवान शनि देव जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई उसके बाद मंदिर परिसर में रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरु किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

इस दौरान भक्तों को प्रसाद के तौर पर खीर वितरित की गई।
कल यानी 20 मई को भगवान शनि देव जी की आराधना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

उत्तराखंड