रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से सटे खूबसूरत पर्यटन स्थल खुर्पाताल में आज से भक्तिमय माहौल के बीच भव्य कलश यात्रा के साँथ ही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ हो गया है।
पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने ढ़ोल नगाड़ों के साँथ कलश यात्रा में भाग लिया जिसमें मुख्य यजमान एवं आयोजक गणेश सिंह बिष्ट सपत्नीक शामिल हुवे और पूरा माहौल भक्ति में सरोबार हो गया।
आपको बता दें कि खुर्पाताल के ऐंडी देवता के मंदिर में 21 से 28 मई तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जायेगा जिसमें कथा वाचक आचार्य श्रीतत्वगुरुजी द्वारा संगीतमय कथा का प्रवचन किया जायेगा और समापन के दिन यानी 28 मई को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।