उत्तराखंड के दो दिग्गज नेताओं का एक दूसरे को माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

उत्तराखंड के दो दिग्गज नेताओं का एक दूसरे को माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- हरिद्वार में आज उस वक्त दिलचस्प वाकया हुआ जब महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आमना-सामना हुआ।
दोनों नेताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर हंसी मजाक किया।

दरअसल हरिपुर कला स्थित एक आश्रम में संत सम्मेलन चल रहा था इस दौरान कार्यक्रम में कई साधु संत और राजनेता मौजूद थे। कार्यक्रम में हरीश रावत ने पहुंचकर सभी संतो को माला पहनाई तो वहां पहले से मौजूद भगत सिंह कोश्यारी भी पंक्ति में बैठे हुए थे।
हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी को भी माला पहना दी और जिसके बाद भगत सिंह कोश्यारी ने भी हरीश रावत को माला पहनाई। जिससे वहां माहौल हंसी मजाक में बदल गया।
कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का एक दूसरे को माला पहनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहा है।

उत्तराखंड