रिपोर्ट- मसूरी ब्यूरो
मसूरी-(उत्तराखंड)- मसूरी के विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान सेंट जॉर्ज कॉलेज में 50वें “जैकी मैमोरियल” फुटबॉल महाकुंभ का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि 1972 में स्वर्गीय जैकी गुप्ता मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सेंट जॉर्ज कॉलेज के छात्र जैकी जो नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थे वह एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी थे जिनके आकस्मिक निधन के बाद कॉलेज और उनके परिवार जनों द्वारा उनकी स्मृति में इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत की थी जो कि आज अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर गया है।
इस मौके पर गीता धामी के साँथ भारतीय फुटबॉल टीम के कोच महेश गवाली, भारतीय इंडियन फुटबॉल कोच के टेक्निकल हेड और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे अरुण मल्होत्रा का सेंट जॉर्ज कॉलेज पहुंचने पर ब्रदर प्रिंसिपल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर गीता धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम ऊंचाइयों को छुएगी।
गीता धामी ने कहा कि मसूरी में भिलाडू खेल मैदान के निर्माण को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी।
सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर रमेश अमलानाथन मैं बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें लोकल क्लब के अलावा विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज जैकी मैंमोरियल के 50 साल पूरे होने पर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।