रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- सरल, सौम्य मृदुभाषी अपने सामाजिक कार्यो से सबको प्रेरित करने वाली समाज में बेटियों के साँथ भेदभाव को खत्म करने की भावना से निरंतर काम करने वाली हरिद्वार में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रैंड एम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने एक बालिका को स्कूल में दाखिला दिलवाकर मिशाल पेश की है जिसकी चौतरफा प्रसंशा भी हो रही है।
डॉ मनु शिवपुरी “मन की आवाज” फाउंडेशन की चीफ होने के साँथ ही समाज के लिये बड़ा काम करती हैं और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिये लोगों को जागरूक भी करती रहती हैं।
डॉ मनु शिवपुरी को कहीं से सूचना मिली थी कि लखनऊ में एक परिवार ऐसा है कि जो असहाय व निर्धन है वहाँ एक बालिका जो कि 12 सालो से स्कूल नहीं गई है और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया और माँ भी अक्सर बीमार रहती है इसलिये इसको पढ़ाने अक्षम है जबकि बालिका स्कूल जाना चाहती है परिवार की कहानी जब डॉ मनु शिवपुरी ने सुनी तो तुरंत परिवार से संपर्क साधकर हरिद्वार के स्कूल में दाखिला दिलवा कर बालिका छात्रावास में बच्ची को प्रवेश दिलाने के साँथ ही कक्षा 12वीं तक का पूरा खर्चा वहन करने का बीड़ा उठा लिया।
डॉ मनु शिवपुरी की बालिकाओं के प्रति बढ़ती सजगता और सतर्कता की आज हर कोई तारीफ कर रहा है।
डॉ मनु शिवपुरी की माने तो कहती हैं कि बालिकाओं के प्रति शिक्षा,आत्म सुरक्षा,स्वावलंभब एवं निडर बनाने के लिये वो हमेशा कार्य करती रहेंगी।
स्कूल में दाखिला मिलने पर खुशी से नहीं फुली बालिका ने कहा आज उसको लग रहा है मानो कोई नया जीवन मिल गया हो।