रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल को जल्द स्मार्ट-कैशलैश पार्किंग की सौगात मिलने जा रही है इसके लिये करीब 19 करोड़ की लागत से डीपीआर बनकर तैयार हो गयी है जिसको शासन में भेजने की तैयारी की जा रही है।
नैनीताल शहर जो अपनी खूबसूरती के लिये दुनियाभर में प्रसिद्ध है और हर वर्ष यहाँ पर लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं और इसी शहर में राज्य का उच्च न्यायालय भी है लिहाजा बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है मगर सीजन के दौरान यहाँ पर सैलानियों के साँथ ही स्थानीय लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की होती है और घंटो तक लंबा जान शहर में लग जाता है स्कूली बच्चों के साँथ ही सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं इन्ही सारी दिक्कतों को देखते हुवे जिला प्रशासन ने स्मार्ट पार्किंग का प्लान तैयार किया है।
प्लान के मुताबिक नैनीताल के मैट्रोपोल में (500) चार पहिया और करीब (200) दो पहियों के लिये स्मार्ट कैशलैश पार्किंग तैयार की जा रही है पार्किंग में दो जगहों से एंट्री,एग्जिट की व्यवस्था की जायेगी जिसका पेमेंट FASTAG के जरिये होगा इतना ही नहीं पार्किंग का शुल्क भी इसी से कट जायेगा।
इसके लिये पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा जिसमें तमाम तरह की सुविधाओं को भी स्थापित किया जायेगा।
नैनीताल शहर में ये पहला स्मार्ट पार्किंग जोन तैयार किया जा रहा है जिसकी लागत करीब 19 करोड़ रुपये होगी।