रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं इस दौरान वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साँथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर संवाद कर रहे हैं।
दुष्यंत गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से अपना परचम लहरायेगी।
आम जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देश भर में चल रहे महासंपर्क अभियान के दौरान आम जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व में बढ़ते हुए वर्चस्व से एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है जिससे देश प्रगति की और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राज्य सरकार के कामकाजो की भी जमकर सराहना करी।