11 हजार फीट ऊंचे दयारा बुग्याल में खेली दूध-मक्खन की अनूठी होली- एक दूसरे पर दूध-मक्खन लगाकर किया रासो तांदी नृत्य- सदियों से चली आ रही है परम्परा

11 हजार फीट ऊंचे दयारा बुग्याल में खेली दूध-मक्खन की अनूठी होली- एक दूसरे पर दूध-मक्खन लगाकर किया रासो तांदी नृत्य- सदियों से चली आ रही है परम्परा

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर 11 हजार फीट ऊंचे दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
दयारा बुग्याल में सदियों से चली आ रही परम्परा को निभाते हुवे आज दूध-मक्खन की होली खेली गई जिसमें कई गांवों के लोग शामिल हुवे।

समेश्वर देवडोली और पांडव पश्वों के नेतृत्व में मनाये गये इस उत्सव में राधा और कृष्ण के मटकी को फोडने के बाद पंचगाई पट्टी समेत आसपास के ग्रामीणों ने दूध,दही और मक्खन की होली खेली और एक-दूसरे पर दूध-मक्खन लगाकर रासो तांदी नृत्य कर धूमधाम से मनाया।

उत्तराखंड