रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने छावनी परिसर स्थित प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री भट्ट ने कहा कि पर्यटन नगरी नैनीताल की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है इसलिये छावनी परिषद में एक बड़ी मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की कवायद की जा रही है उन्होंने कहा इस पूरे इलाके का विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत सर्वे कराया जायेगा उसके बाद ही कार्य शुरु किया जायेगा।
इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुवे मंत्री भट्ट ने कहा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट का सख्त रुख है जिसके अनुपालन में सरकारी अमला कार्य कर रहा है चूंकि मामला मानवीय पक्ष से जुड़ा है तो सरकार इस संबंध में कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग करेगी जिससे कि लोगों को आंशिक राहत मिल सके।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंत्री भट्ट ने कहा हम पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि हम चुनाव के परिणामों के बाद से ही जनहित के कार्यों को लेकर समर्पित रहते हैं और जनता को विकास चाहिये जो हमारी सरकार निरंतर कर रही है यही वजह है कि इन 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितना विकास देश का हुआ है वो आज तक कभी नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा आज आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है हमारी सैन्य व आर्थिक शक्तियों में इजाफा हुआ है इसलिये हमारी सरकार का एक ही मकसद है विकास।
मंत्री भट्ट ने कहा पाकिस्तान में आज तलवारें खिंच रही हैं लोग भूखे मर रहे है वहीं दूसरी तरफ हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में लोगों को कोरोना काल से निरंतर मुफ्त में राशन मिल रहा है।