धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं मंडल विकास निगम का 47वां स्थापना दिवस- “ड्रीमलैंड कुमाऊं-ए ट्रैवेलर्स एंड पैराडाइस” पुस्तक का किया विमोचन- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की मौजूदगी में काटा केक- कमिश्नर ने निगम के सुनहरे सफर का किया बखान- कुमाऊं को बताया संस्कृति व पर्यटन का खजाना

धूमधाम से मनाया गया कुमाऊं मंडल विकास निगम का 47वां स्थापना दिवस- “ड्रीमलैंड कुमाऊं-ए ट्रैवेलर्स एंड पैराडाइस” पुस्तक का किया विमोचन- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की मौजूदगी में काटा केक- कमिश्नर ने निगम के सुनहरे सफर का किया बखान- कुमाऊं को बताया संस्कृति व पर्यटन का खजाना

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड का 47वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
पर्यटक आवास गृह सूखाताल के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शिरकत की इस मौके पर निगम के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी ने कमिश्नर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे निगम के महाप्रबंधक ए पी बाजपाई ने निगम की स्थापना से लेकर आज तक के स्वर्णिम सफर व भावी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर कुमाऊं मंडल विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर रहे व वर्तमान में कुमाऊं कमिश्नर का जिम्मा संभाल रहे दीपक रावत ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुवे अपने अनुभवों को सांझा किया और कहा कि जिस मंतव्य से निगम की स्थापना की गई थी वो सपना आज साकार हो रहा है निगम की ब्रैंड वैल्यू बहुत अच्छी है और जो भी निगम के पर्यटक आवास गृहों में ठहरने आता है तो उसे घर जैसा अहसास होता है।
कमिश्नर रावत ने कहा कुमाऊं “संस्कृति व पर्यटन” का बेशकीमती खजाना है बस जरूरत है इन संभावनाओं को तलाशने की।
उन्होंने कहा कुमाऊं मंडल विकास निगम चौतरफा पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहा है फिर चाहे बात साहसिक पर्यटन की हो या धार्मिक पर्यटन की।
इस मौके पर कमिश्नर दीपक रावत,कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी व महाप्रबंधक ए पी बाजपाई ने संयुक्त रुप से केक काटा और “ड्रीमलैंड कुमाऊं-ए ट्रैवेलर्स एंड पैराडाइस” नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।
इस दौरान कार्यक्रम में निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड