रिपोर्ट- पिथौरागढ ब्यूरो
पिथौरागढ-(उत्तराखंड)- राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में गौवंशीय पशुओं मे लंपी बीमारी फैलती जा रही है।
भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कई क्षेत्रों मे पहुंचना आसान नहीं होता वहीं विभाग चिकित्सकों और पशुधन अधिकारियों के तमाम रिक्त पदों के चलते लंपी बीमारी को रोकने मे असफल साबित हो रहा है।31 चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिर्फ 15 चिकित्सक ही मौजूद हैं।
पशुधन प्रसार अधिकारी के 85 पदों के सापेक्ष 21 पदों पर ही पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद है ऐसे में कैसे लंपी बीमारी से निपटे पशुपालन विभाग।
अधिकारियों के मुताबिक 31 पदों के सापेक्ष 15 पशु चिकित्साधिकारी मौजूद है।जिसमें से पशुधन प्रसार अधिकारी के 85 पदो के सापेक्ष 21 पद ही भरे है।