राखी पर विशेष:- महिलाओं द्वारा बनाई जा रही हैं भोजपत्र से राखियां- पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में करी थी भोजपत्र की तारीफ

राखी पर विशेष:- महिलाओं द्वारा बनाई जा रही हैं भोजपत्र से राखियां- पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में करी थी भोजपत्र की तारीफ

रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में इस बार राखी का त्योहार बेहद खास होने वाला है।

जोशीमठ में महिलाओं द्वारा भोजपत्र की राखी बनाई जा रही है जो कि अपने आप में बहुत अद्भुत दिख रही है जहां इस समय बाजारों में अनेकों प्रकार की राखियां देखने को मिल रही है कहीं लाइट वाली तो कहीं गुड़िया गुड्डे बने हुए वहीं जोशीमठ में अब महिलाओं द्वारा पौराणिक काल से दैवीय कार्य में उपयोग होने वाले और उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाले भोजपत्र से राखियां बना रही है और वह बहुत ही अद्भुत दिख भी रही है।

आपको बता दें कि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे माणा में जनसभा के दौरान नीति- माणा घाटी के भोटिया जनजाति के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भोजपत्र के फ्रेम भेंट किया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत ही पसंद भी आया था वहीं बीते माह अपने मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भोजपत्र की बात को अपने मन की बात के माध्यम से बताया था तो अब यह भोजपत्र एक बार फिर से पहाड़ की महिला नारियों की मजबूत आर्थिकी का संसाधन बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड