रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- भारत-चीन की सीमा पर स्थित भारतीय सरहद पार्वती कुंड, रिमखिम बार्डर में पुंचकर सरहदी गांवों की महिलाओं ने यहां पर तैनात आर्मी, आईटीबीपी एवं बीआरओ के जवानों के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर उनके लंबे जीवन व सलामती की दुआ करी साथ ही ग्रामीणों ने सरहद पर भारत माता की जय के जयकारे भी लगाये व सैनिकों से कहा कि पूरा देश एवं सरहद में बसे गांव के लोग सदैव सैनिकों के साथ हैं।
भले ही देश में बीते रोज यनिब31 अगस्त को भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया लेकिन भारत-चीन की सीमा पर सैकडों की तादात में ऐसे जवान मौजूद हैं जो इस राखी पर अपने घरों तक नही पहुंच सके व देश सुरक्षित रहे इसलिये विपरीत परिस्थितियों में भी देश के वीर सैनिक सरहदों की निगेबानी में लगे हुए हैं।
ऐसे ही वीर सैनिकों के साथ भारत-चीन की सीमा में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं ने आज यानी 1 सितंबर को रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
भारत-चीन की सीमा पर पहुंचकर ग्रामीणों ने जमकर भारत माता के जयकारे लगाये व महिलाओं ने सैनिकों के हाथों में रक्षासूत्र बांधे।
ग्रामीण महिलाओं ने लगभग 15000 से 16000 फिट की ऊँचाई पर स्थित शिव शक्ति के रूप में अराध्य पार्वती कुंड में पहुंचकर पूजा अर्चन व देश की सुख समृद्धि की मनौतियां मांगी।
ग्रामीणों के दल ने सैनिकों को अपने घरों से बनाकर ले जाई गई मिठाईयों भी बांटी।