रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कार्यालय की मर्यादा बनाने व विभागीय गोपनीयता को बरकरार रखने के साँथ ही समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुवे नैनीताल की ऐतिहासिक नगर पालिका परिषद ने सराहनीय कदम उठाते हुवे अपने कार्यालय के सभी कक्षों में अनाधिकृत बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई है इसके लिये बकायदा पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की तरफ से जारी नोटिस भी चस्पा किये गये हैं।
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के मुताबिक कर्मचारियों व पालिका में कामकाज के संबंध में आने वाले लोगों का समय बेहद कीमती होता है ऐसे में कर्मचारी कामकाज छोड़ कर अन्य फालतू बातों में समय गंवा देते हैं जिससे अन्य कई अहम विभागीय कार्य भी प्रभावित होते हैं और गोपनीयता की खंडित होती है इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुवे ये निर्णय लिया गया है जिसका लाभ मिलेगा और कार्यालय की गरिमा भी बनी रहेगी।