रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मृदुभाषी सरल सौम्य व कार्यकुशल कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अतुल जोशी को पुणे(महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले हिंदी दिवस समारोह के दौरान राजभाषा कीर्ति एवं गौरव पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
भारत सरकार,राजभाषा विभाग व गृह मंत्रालय द्वारा पुणे में 14 सितम्बर को देश के गृह मंत्री की अध्यक्षता में हिंदी दिवस और तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जिसमें वर्ष 2022-23 के लिये पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
प्रोफेसर अतुल जोशी को भारत के नागरिकों के लिये हिंदी में ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पर प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा है जिसमें 2 लाख रुपये की धनराशि,प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे।
आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की विभिन्न विधाओं व राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के साँथ ही व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करने के अलावा पुस्तक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिये 2015-16 से राजभाषा कीर्ति एवं गौरव पुरस्कार वितरण की शुरुआत की गई थी।
अपने लेखन से समाज को प्रेरित करने वाले प्रोफेसर अतुल जोशी अनगिनत पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं और एक बार फिर वो राजभाषा कीर्ति एवं गौरव पुरस्कार के चयनित हुवे हैं।