नैनीताल में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन- आकर्षक वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों ने किया नृत्य

नैनीताल में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन- आकर्षक वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों ने किया नृत्य

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर नैनीताल में त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बच्चों के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास को को लेकर कटिबद्ध त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र ने इस बार बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया और कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की।

प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित की गई जिसमें पहले स्थान पर आइना अली खान व दूसरे स्थान पर आहना लोहनी विजयी रही इसके अलावा कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये।
इस दौरान बच्चों में कृष्ण बनने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया।

आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया और जमकर तालियां भी बटोरी।
प्रतियोगिता में निर्णायक रहीं सावित्री सनवाल व रेशमा टंडन द्वारा निर्णय प्रस्तुत कर बच्चों की शानदार प्रस्तुति की सराहना की।
इस मौके पर गीता पाण्डे,विनीता पाण्डे,गीता साह,भावना रावत,आरती बिष्ट, गीता बवाड़ी,तनू पाण्डे,पुष्पा व सीमा साह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड