रिपोर्ट- रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग-(उत्तराखण्ड)- संगम पर आज करीब तीन बजे के दो दोस्त जो दिल्ली से चोपता घूमने आये थे चोपता से दिल्ली वापस जाते समय रूद्रप्रयाग संगम पर नहाने के लिए गये जिसमें कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली
दोनों दोस्त जो की मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं जो दिल्ली से चोपता घूमने आए थे।
आज चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे संगम के पास नहाते वक्त पैर फिसल कर कशिश बहुगुणा नदी में बह गया सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरु कर घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।