रिपोर्ट- बद्रीनाथ धाम
केदारनाथ-(उत्तराखंड)- केदारनाथ धाम में आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम मनाया गया।
केदारनाथ धाम में द्वार पर स्थित भगवान गणेश जी के मंडप में विधि विधान के साँथ विशेष पूजा-अर्चना हुई।
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन विघ्न-विनाशक भगवान गणपति जी के जन्मदिन पर आज के दिन भगवान गणेश जी की स्थापना की गयी है।
केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गयी जिसमेें मंदिर समिति के अलावा तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शामिल हुवे इस दौरान पूरी केदारघाटी “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठी।