नन्दा-सुनंदा महोत्सव- नैनीताल में कदली वृक्ष का भव्य स्वागत- सांस्कृतिक दलों ने निकाली आकर्षक शोभायात्रा- महिलाओं व स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग हुवे शामिल- माँ के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी- कल यानी 22 सितम्बर को होगा माता की मूर्तियों का निर्माण

नन्दा-सुनंदा महोत्सव- नैनीताल में कदली वृक्ष का भव्य स्वागत- सांस्कृतिक दलों ने निकाली आकर्षक शोभायात्रा- महिलाओं व स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग हुवे शामिल- माँ के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी- कल यानी 22 सितम्बर को होगा माता की मूर्तियों का निर्माण

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में इन दिनों नन्दा-सुनंदा महोत्सव की धूम मची है और पूरा शहर भक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है।
बीते 20 सितम्बर को श्री राम सेवक सभा के प्रांगण से नन्दा-सुनंदा महोत्सव का धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रंगारंग आगाज हो गया है जो 27 सितम्बर तक चलेगा इस बीच पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है और सभी माँ का आतिथ्य कर रहे हैं।

आज नैनीताल में कदली वृक्ष के आगमन अवसर पर भव्य,आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे।
इस दौरान कदली वृक्ष को पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं व स्कूली बच्चों ने माँ के जयकारों के साँथ नगर भ्रमण कराया और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

121वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नन्दा-सुनंदा महोत्सव इस बार बड़ी भव्यता के साँथ मनाया जा रहा है जिसमें महिलाओं,युवाओं व बच्चों को शामिल किया गया है साँथ ही संस्कृति के संरक्षण को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

उत्तराखंड