नैनीताल में नंदाष्टमी की धूम- ब्रह्ममुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्ठा- दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु- हजारों की संख्या में अपनी बारी का इंतजार करते भक्तों में गजब उत्साह- माँ के जयकारों से गूंजा नयना देवी प्रांगण

नैनीताल में नंदाष्टमी की धूम- ब्रह्ममुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्ठा- दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु- हजारों की संख्या में अपनी बारी का इंतजार करते भक्तों में गजब उत्साह- माँ के जयकारों से गूंजा नयना देवी प्रांगण

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में नन्दा-सुनंदा का भव्य दरबार सज गया है आज ब्रह्ममुहूर्त में आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने पूरे विधि विधान से माँ की प्राण प्रतिष्ठा की जिसके बाद से लगातार श्रद्धालु माँ के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

हजारों की संख्या में माँ के दर्शनों के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे मस्त इस बात के साक्षी हैं कि माँ नन्दा-सुनंदा की महिमा अपरंपार है और माँ के प्रति लोगों में कितनी अगाध श्रद्धा है।
सुबह से माँ नयना का प्रांगण माँ के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।

शंख घंटों की ध्वनियां पूरी फिजा में माँ का जयघोष कर रही हैं और पूरे वातावरण में भक्ति की बयार बह चली है।
आज से 27 सितम्बर तक भक्त माँ के दर्शन कर सकेंगे बुधवार को माँ के डोले का नगर भ्रमण कराया जायेगा जिसमें लाखों श्रद्धालु माँ को विदाई देंगे जिसके बाद मूर्ति विसर्जन के साँथ इस महा आयोजन का समापन होगा।

उत्तराखंड