रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- खादी का शब्द दिमाग में आते ही बीते जमाने की बात लगती है लेकिन अब पिछले कुछ सालों से केवल बुर्जुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी खादी को अपना रहे हैं।
खादी के प्रति युवाओं में बढ़ता क्रेज नैनीताल में लगा नन्दा देवी मेले में नजर आ रहा है जहाँ पर पश्चिम बंगाल से आये व्यापारी सुसांतो दास ने खादी को बढ़ावा देने के मकसद से मेले में स्टॉल लगाया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं।
सुसांतो दास कहते हैं कि वो देशभर में लगने वाले मेले-ठेलों में अपनी दुकान लगाते हैं जिसमें वो सिर्फ हैंडमैड कपड़ों की बिक्री करते हैं मगर इस बार वो नैनीताल के मेले में युवाओं के लिये खादी का उत्पाद लेकर आये हैं।
इनके स्टॉल में सस्ते दामों पर कुर्ता,पजामा और भोटी उपलब्ध है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।