रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में पिछले 20 सितम्बर से चले नन्दा-सुनंदा महोत्सव का आज माँ के डोले के नगर भ्रमण के साँथ समापन हो गया है।
आज जैसे ही माँ नन्दा-सुनंदा का डोला नयना देवी मंदिर परिसर से भक्तों के दर्शनों के लिये उठाया गया तो पूरा माहौल नंदामय हो गया।
लाखों की संख्या में भक्तों ने माँ के दर्शन किये और पुण्य लाभ अर्जित किया इस दौरान माँ की एक झलक पाने श्रदालु आतुर दिखे जहाँ तक देखो वहाँ तक भक्तों की भीड़ जुटी रही।
माँ के डोले को कंधा लगाये श्रदालु और माँ के दर्शनों के लिये उमड़े अपार जन सैलाब ने जब जयकारे लगाये तो ऐसा लगा मानों पूरी सृष्टि इस जयघोष की साक्षी बन रही है।
माँ के डोले को नगर भ्रमण के पश्चात सांयकाल में पवित्र नैनी सरोवर में विसर्जित किया जायेगा।
सभी भक्तों ने अगले बरस फिर दर्शन देने की विनती के साँथ माँ को नम आँखों से ससुराल के लिये विदाई दी।
इस मौके पर देशी-विदेशी भक्तों में खुशी के साँथ भावुकता भी दिखी सभी ने माँ नन्दा-सुनंदा से सुख,शांति,समृद्धि और सर्वस्य कल्याण की कामना करी।
नैनीताल पहुंचे सैलानी भी इस भक्तिमय माहौल के साक्षी बनें और कहा कि उत्तराखंड सच में देवों की भूमि है और देवों का वास है इसलिये आज वो भी माँ नन्दा-सुनंदा के दर्शन कर धन्य हो गये हैं।