रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- जंगल किनारे एक साँथ 15 बंदरो के शव मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
ये पूरी घटना डोईवाला इलाके के मणि माई मंदिर के पास की है जहां बीते रोज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने बंदरो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
हालांकि बंदरो की मौत के पीछे कई तरह की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं जिसमें फूड पॉइज़निंग या कहीं और से बंदरो को जहर देकर मारने के बाद शवों को जंगल मे फेकने की भी संभावना है। पुलिस ने वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है साँथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है जो पूरे मामलें की तफ्तीश कर रही है।
इसके अलावा पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य सभी जगहों पर CCTV भी खंगाल रही है।