रिपोर्ट- रानीखेत ब्यूरो
रानीखेत-(उत्तराखंड)- रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 282 अग्निवीर सात महीनों के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद सेना का अभिन्न अंग बने।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व संजय नेगी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि से पहले परेड ने कर्नल विक्रम जीत सिंह और डिप्टी कमांडेंट कर्नल सुनील कटारिया को सलामी दी।
इस दौरान सेना के बैंड ने मधुर स्वर लहरी बिखेर कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सात महीनों के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद अग्निवीर बने इन नौजवानों को कुमाऊं और नागा रेजीमेंट की विभिन्न बटालियनों में भेजा जाएगा। जहां ये अग्निवीर देश सेवा का भार संभालेंगे।
परेड में अपने बैच का सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर का पदक संजय नेगी को दिया गया। वहीं इनके अलावा चार और अग्निवीरों को भी विभिन्न पदक दिए गए।
सभी पदक विजेताओं को कमान्डेंट गौरव बग्गा के द्वारा सम्मानित किया गया। कमांडेंट ने नए अग्निवीरों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि हर अग्निवीर सत्य,निष्ठा और कर्मठ होकर अपने देश की सेवा करे। उन्होंने सभी अग्निवीरो को पल्टन, रेजीमेंट, सेना और देश का नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया।