दहशत:- गोलियों की तड़तड़ाहट- फायरिंग में एक की मौत-चार घायल

दहशत:- गोलियों की तड़तड़ाहट- फायरिंग में एक की मौत-चार घायल

रिपोर्ट- ऊधमसिंह नगर ब्यूरो
ऊधमसिंह नगर-(उत्तराखंड)- गोलियों की तड़तडाहड से गूंजे जनपद उधमसिंहनगर में अलग-अलग घटनाओ में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का पहला मामला है जहां पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा मामूली विवाद में अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के रायपुर का रहने वाला राजू उर्फ राजा का उसके ही चाचा से मोटर की तार जोड़ने को लेकर विवाद हो गया जिसमें राजू के चाचा ने तमंचे से फायर कर दिया जिसमें राजू की मौत हो गई मृतक का चाचा मौके से फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


वहीं दूसरा मामला सितारगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक ढाबे पर पार्टी कर रहे युवको पर कार सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर दी गई फायरिंग की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें सरबजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, मोर सिंह और गुरनाम सिंह चारों घायलों को उपचार के लिए सितारगंज अस्पताल ले जाया गया जहां सरबजीत की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने ढाबा संचालक सत्येंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तराखंड