रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में एक बार फिर गर्भवती महिलाओं व सामान्य मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल आज बुधवार को जिलेभर से गर्भवती महिलाएं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची थी उनके साँथ तीमारदार भी थे मगर यहाँ पर केवल एक ही डॉक्टर होने के कारण उनको देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है इसके अलावा सामान्य मरीज भी बड़ी संख्या में रहते हैं ऐसे में दूर दराज से आये मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और कई जरूरतमंद तो ऐसे भी होते हैं जिनको बैरंग लौटना पड़ता है।
अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत हैं जिसमें से केवल एक ही डॉक्टर तैनात हैं और एक रिक्त चल रहा है उसकी वजह से मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ रही है हालांकि बीते दिनों सूबे के स्वास्थ्य सचिव ने बीड़ी पाण्डे अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं की हकीकत को जाना था और जन सुविधाओं को देखते हुवे जल्द रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने का भरोसा दिलाया था मगर अभी तैनाती नहीं होने से तैनात डॉक्टर पर बोझ बढ़ने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।