रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देशभर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है जिसके लिये मूर्तिकार तरह-तरह की मूर्तियां बनाने में जुटे हैं।
नैनीताल में भी दुर्गा पूजा को लेकर इन दिनों मूर्तिकार अपनी कला का प्रदर्शन कर मूर्तियों के निर्माण में लगे हैं।
नैनीताल में 20 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा महोत्सव में इस बार मूर्तिकार विश्वजीत सरदार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुवे ईको-फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही हैं जिसमें माँ दुर्गा के अलावा माँ सरस्वती,लक्ष्मी जी,गणेश जी,कार्तिक जी,महिषासुर,शेर,भैंसा,मोर,उल्लू,सर्प व हंस की मूर्तियां शामिल हैं।
सितारगंज से आये मूर्तिकार विश्वजीत सरदार बताते हैं कि इस बार पिछले साल की तुलना में मूर्तियों के आकार को बढ़ाया गया है जिसमें 3 फुट से लेकर 7 फुट तक ऊंची मूर्तियां बनाई जा रही है जो बेहद आकर्षक होंगी।
उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण वैश्विक स्तर पर एक बड़ी समस्या बनती जा रही है लिहाजा पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो इसको देखते हुवे ईको-फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही है।
मूर्ति निर्माण में रस्सी,चिकनी मिट्टी,जूट,लकड़ी के बत्तों का प्रयोग किया जाता है और अब मूर्तियों को विसर्जित किया जाता है तो वो आसानी से पानी में घुल जाते हैं।
विश्वजीत बताते हैं कि वो कई सालों से मूर्तियों का निर्माण करते हैं और जब वो दुर्गा पूजा के दौरान मूर्तियां बनाते हैं तो उनके सामने साक्षात भगवान का रूप आ जाता है।