रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रथन भुवन चंद्र साह मेमोरियल टी.टी टूर्नामेंट सीआरएसटी इंटर कालेज नैनीताल में दिनांक 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसमें शहर सहित बाहर के करीब 15 से अधिक विद्यालय प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में अयोजित की जाएगी जिसमें सीनियर ग्रुप (सिंगल) जूनियर ग्रुप (सिंगल)
बॉयज (डबल)
गर्ल्स ओपन (सिंगल) ,
गर्ल्स (डबल्स) हैं।प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में टेबल टेनिस के प्रति रुचि जगाना तथा भावी पीढ़ी को प्रेरित करना है।
उन्होंने शहर के समस्त विद्यालयों से अपील करते हुवे कहा है कि वो अधिक से अधिक अपने छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाएं जिससे उनकी प्रतिभा में ओर निखार आ सके।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 अक्टूबर को तथा समापन 11 अक्टूबर को विद्यालय सभागार में किया जाएगा।
टूर्नामेंट के प्रायोजक शीला होटल द माल नैनीताल है।