रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर सहित आसपास के करीब 1100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
बच्चों को कला व संस्कृति के प्रति जागरुक करने के मकसद से शारदा संघ द्वारा पिछले कई दशकों से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके क्रम में इस बार भी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
इस दौरान पारम्परिक परिधानों में सजी-धजी नन्ही बच्चियों ने चित्रकला के साँथ-साँथ पहाड़ी गीतों पर शानदार नृत्य कर मैदान में मौजूद सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां भी बटोरी।
आयोजकों के मुताबिक बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों की कल यानी सोमवार को शारदा संघ में प्रदर्शनी लगाई जायेगी और बुधवार को प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।