रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल की नैनीझील से लगे ऐतिहासिक बैंड स्टैण्ड के पास बीते साल बरसात में करीब 60 मीटर लंबे इलाके में भू-धंसाव हो गया और सुरक्षा दीवार झील में समा गई थी जिसके बाद विभागीय स्तर पर दीवार का निर्माण कार्य शुरु कर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को आवाजाही के लिये प्रतिबंधित करते हुवे नोटिस बोर्ड लगा दिया था मगर विभाग द्वारा लगाया गया बोर्ड आज सफेद हाथी बनकर रह गया है लोग बेरोकटोक प्रभावित क्षेत्र में आवाजाही कर रहे हैं इतना ही नहीं नैनीताल घूमने आये सैलानी भी बैंड स्टैण्ड में जाकर सेल्फी लेने के साँथ ही झील का नजारा ले रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।
सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की आज्ञा से लगाये गये बोर्ड में साफ साफ लिखा है:- सावधान- आगे भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र है प्रवेश करना खतरनाक हो सकता है।
कार्य प्रगति पर है प्रवेश वर्जित है।
मगर यहाँ पर लगा ये बोर्ड लोगों के लिये कोई मायने नहीं रखता है और ना ही किसी को इसकी परवाह है ऐसे में विभाग को सख्ती से काम लेने की जरूरत है जिससे कि असुरक्षित क्षेत्र में आवाजाही को बंद किया जा सके।
साँथ ही विभाग को खुद की समीक्षा करने की भी जरुरत है आखिर इतना समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा क्यों नहीं हो रहा है क्या बोर्ड लगा देना मात्र विभागीय इतिश्री है??