रिपोर्ट- केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम- विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में अक्टूबर माह में ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। आज भी धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी के कारण धाम में ठंड भी बढ़ गई है।
हालांकि बर्फबारी के बावजूद बाबा केदार के दर्शनों के लिये भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं।
केदारनाथ धाम में इस बार मौसम कपाट खुलने से ही मेहरबान बना हुआ है।
यात्रा सीजन के दौरान जून माह तक बर्फबारी हुई और अब फिर अक्टूबर माह से ही धाम में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है। सुबह से धाम में आज लगातार बर्फ गिर रही है। बर्फबारी के कारण धाम का मौसम बेहद ठंडा हो गया है। बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी रूक गये हैं। जबकि हेली सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।
बर्फबारी के चलते मौसम ठंडा हो गया है।
धाम में अब शीतकाल शुरू हो गया है। पहले ओलावृष्टि तो फिर बर्फबारी शुरू हो गई है।