रिपोर्ट- ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंह नगर-(उत्तराखंड)- ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने फर्जी मदरसे के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की है।
ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौलीकला में फर्जी मदरसे का संचालन किया जा रहा था।
मदरसे में मासूम बच्चों को तालीम देने के नाम पर उनको बंधक बनाकर उनसे काम कराया जाता था जिस पर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए फर्जी मदरसे को सील करने के साथ ही मदरसा संचालक इरशाद को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी के संपत्ति की भी जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।